Skip to main content

मंदी भी बेअसर इन 10 म्यूचअल फण्ड पर ,दिया 20 % तक रिटर्न्स

इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न ।

आज के दौर में म्यूचुअल फंड निवेश के सबसे बेहतर विकल्प में से एक है. क्योंकि पिछले 20 वर्षों में कई म्यूचुअल फंड ने बंपर रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल में म्यूचुअल फंड में रिटर्न का ग्राफ गिरा है. जिससे निवेशकों में थोड़ी मायूसी है. लेकिन जानकार बताते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश को बनाए रखना चाहिए. हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सही फंड की जानकारी और जोखिम के बारे में जरूर पता कर लें.।
दरअसल आंकड़ों पर गौर करें तो जिसने लंबे समय तक म्यूचुअल फंड निवेश किया है, उन्हें बेहतर रिटर्न मिला है. फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुस्ती है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को निराश नहीं किया है. पिछले एक साल में उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया है. आज हम आपके लिए 10 ऐसे म्यूचुअल फंड लेकर आए हैं, जिसने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है. तीन में रिटर्न का आंकड़ा और बेहतर है.।
Mirae Asset Large Cap Reg-G: इस फंड ने पिछले एक साल में 14.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले तीन साल में इस फंड ने 16.66 के हिसाब से रिटर्न दिया है.।

1. SBI Magnum MultiCap-G: इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 12.26 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि 3 साल में रिटर्न का अनुपात 13.66 फीसद रहा है
.
2.Kotak Standard Multicap Reg-G: इस म्यूचुअल फंड ने पिछले एक साल में 14.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले तीन साल में इस फंड ने 15.31 के हिसाब से रिटर्न दिया है.।

3. Aditya Birla SL Equity-G: इस फंड ने पिछले एक साल में 10.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले तीन साल में इस फंड ने 12.37 के हिसाब से रिटर्न दिया है.।

4.Axis Bluechip-G: इस म्यूचुअल फंड ने पिछले एक साल में 20.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले तीन साल में इस फंड ने 21.36 के हिसाब से रिटर्न दिया है.।

5.ICICI Pru Bluechip-G: इस फंड ने निवेशकों को पिछले एक साल में 12.06 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि तीन साल इसने 14.02 फीसदी रिटर्न दिया है.।

6.Canara Robeco Bluechip Equity Reg-G: इस म्यूचुअल फंड ने पिछले एक साल में शानदार 17.32 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है, जबकि तीन में इस फंड का रिटर्न अनुपात 18.01 फीसदी रहा है.।

7.HDFC Top 100-G: इस फंड ने अब तक शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल इस फंड ने 9.61 फीसद का रिटर्न दिया है, जबकि तीन में रिटर्न का अनुपात 13.05 फीसदी का रहा है.।

8.Sundaram Large and Mid Cap-G: इस फंड ने पिछले एक साल में 12.63 फीसदी का रिटर्न दिया है, और पिछले तीन साल में इसने 15.63 फीसदी का रिटर्न दिया है.।

9.LIC MF Large & Mid Cap Reg-G: इस फंड ने एक साल में निवेशकों को 12.94 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि पिछले तीन साल में रिटर्न का अनुपात 14.45 फीसदी रहा है.।

10.Mirae Asset Large Cap Reg-G: इस फंड ने पिछले एक साल में 14.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले तीन साल में इस फंड ने 16.66 के हिसाब से रिटर्न दिया है.

Comments

Popular posts from this blog

पेलाग्रा रोग क्या है लक्षण कारण जांच इलाज बचाव और आहार – What is Pellagra

पेलाग्रा रोग क्या है लक्षण कारण जांच इलाज बचाव और आहार – What is Pellagra Symptoms, Causes, Treatment, prevention and Diet in Hind Pellagra In Hindi पेलाग्रा रोग एक चिकित्सकीय स्थिति है, जो त्वचा रोग, दस्त और डिमेंशिया का कारण बनती है। यह आमतौर पर कुपोषित व्यक्तियों को अधिक प्रभावित करती है इसका मुख्य कारण शरीर में विटामिन बी -3 की कमी है। यह समस्या काफी गंभीर हो सकती है यदि समय पर निदान न किया जाए तो यह मृत्यु का कारण भी बन सकती है। इसके इलाज में कुछ महीनों का समय लग सकता है। हालांकि, मुख्य रूप से विटामिन बी-3 या नियासिन से परिपूर्ण आहार का सेवन इसके इलाज में मदद कर सकता है। अतः आज के इस लेख में आप जानेंगे कि पेलाग्रा (Pellagra) (विटामिन बी 3 की कमी) क्या है, इसके लक्षण, कारण क्या हैं, तथा इसका निदान, इलाज कैसे किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त विटामिन बी-3 के आहार के बारे में। पेलाग्रा क्या है – What is pellagra in Hindi पेलाग्रा (Pellagra) एक रोग है, जो विटामिन बी-3, जिसे नियासिन (niacin) भी कहा जाता है, की कमी के कारण होता है। पेलाग्रा रोग मुख्य रूप से डिमेंशिया (d...

Internet क्या है ? जानिए इन्टरनेट काम कैसे करता है

Internet क्या है आप इसका प्रयोग तो करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि ये क्या चीज है. इंटरनेट कैसे काम करता है. आपको बता दे कि जब आप Whatsapp या Facebook पर Massage Send करते है और हजारो किलोमीटर दूर बैठे आपके Relative आपके Massage को कुछ ही Second में पड़ लेते है ये सब Internet का कमाल है जिसने दुनिया को बहुत छोटा बना दिया है. Internet क्या है इन्टरनेट (international network of computer) मतलब दो या दो से अधिक Computer का आपस में connection होना. आप internet कि मदद से दुनिया कि किसी भी जगह कि जानकारी हासिल कर सकते है. 1969 में जब इंसान ने चाँद पर कदम रखा था तब US के रक्षा कार्यालय ने Advance Research Project Agency यानी ARPA को नियुक्त किया था. उस वक्त चार Computer का नेटवर्क बनाया था जिसमे उन्होंने Data Exchange और Share किया था बाद में इसे कई एजेंसी के साथ जोड़ा गया. धीरे धीरे ये नेटवर्क बढता गया और बाद में ये  आम लोगो के लिए भी open हो गया. इन्टरनेट कि सबसे अच्छी बात ये है कि इन्टरनेट में किसी भी एजेंसी का Control नहीं है. इंडिया में सबसे पहले 15 अगस्त 1995 को सरकार...

भारत मे अब 8 केंद्र शासित प्रदेश है ।।

भारत में अब 8 केंद्रशासित प्रदेश ।। मोदी सरकार ने दादर नागर हवेली ओर दमन डीयू को मिलाकर विलय कर एक केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है जो 25 जनवरी से प्रभाव में है । इस तरह अब देश मे कुल 8 केंद्र शासित प्रदेश बचे है । आइये हम आपको बताते है कि देश मे कौन कौन से प्रदेश केंद्र शासित है । 1 . J&k  2.लेह & लद्दाक  3.चंडीगढ़  4.पॉन्डिचेरी  5.दिल्ली  6.लक्षदीप  7.अंडमान निकोबार  8.दमन दिप ।