वन नेशन वन कार्ड योजना ,
भारत सरकार के शहरी ओर आवास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत सरकार एक debit कार्ड जैसा एक कार्ड जारी करेगी ,जिससे कोई भी व्यक्ति पूरे देश मे संचार माध्यम जैसे ट्रैन , बस , टोल , ओर धन निकासी इस कार्ड के द्वारा कर सकता है अर्थात अगर कोई व्यक्ति मेट्रो में सफर करता है तो इस कार्ड के माध्यम से टिकिट बुक कर सकता है और अगर बस में सफर कर रहा है तो बस का टिकट भी बुक कर सकता है , इसी तरह , पार्किंग टिकट , टोल नाके पर , रिटेल शॉप पर पेमेंट कर सकता है ।
इन सभी प्रकार के भुगतान के लिए अब सरकार ने एक ही कार्ड जारी कर दिया है जिससे अब अलग अलग काम के लिए अलग अलग कार्ड रखे कि जरूरत नही होगी । और सरकार का cash less india का सपना भी पूरा होता देखा जा सकता है ।
ओर ये योजना India's first indigenously develope national common mobility card ( NCMC ) है ।
ये कार्ड जल्द ही सभी बैंकों से जारी होने लगेंगे ।
वैसे ये योजना यूरोपीय देशों जैसे पोलैंड , स्वतज़रलैंड ,स्वीडन जैसे देशों में काफी समय से चल रही है ।

Comments
Post a Comment