Skip to main content

घर के हर कोने में ताजा हवा चाहिए तो लगाएं ये पौधे

जगह की कमी के कारण न तो घरों में बगीचे हैं और न ही पार्क में ताजा हवा लेने का समय, ऐसे में घर को ही ताजगी का ईको-फ्रेंडली टच दिया जाए तो। ऐसे कुछ पौधे हैं जिन्हें अगर आप घर में लगाते हैं तो इनसे न सिर्फ घर के हर कोने की खूबसूरती बढ़ सकती है बल्कि हवा को साफ और ताजा रखने में भी इनका बहुत महत्व है।
जी हां, हम जानकारी दे रहे हैं घर के कुछ ऐसे एयर प्यूरीफायर पौधों की, जो गर्मियों में आपके घर को फ्रेश लुक देंगे, आपको ताजगी का एहसास देंगे और हवा को साफ करेंगे। जानिए घर के भीतर रखे जाने वाले इन पौधों के बारे में।

एलोवेरा
बालकनी हो, ड्राइंग रूम हो या फिर कमरे की खिड़की, छोटे से पॉट में लगे एलोवेरा के पौधे को आप घर के हर उस कोने में रख सकते हैं जहां थोड़ी भी धूप आती हो। इसके लिए न ज्यादा तामझाम की जरूरत है और न ही इस पर अधिक समय खर्च करना पड़ता है।

यह दिखने में जितना खूबसूरत है उतने ही इसके फायदे भी हैं। यह हवा से बेनजीन और फोर्मलडीहाइड जैसे रसायनों को साफ करने में मदद करता है जिससे घर में ताजा और प्रदूषणरहित हवा आ सके। इसके अलावा, इसके पत्तों का जेल यानी एलोवेरा जेल सेहत और खूबसूरती, दोनों लिहाज से फायदेमंद है।

बैंबू पाम
बैंबू पाम को पौधा इन दिनों बहुत प्रचलित है। हल्की नमी वाली जगह पर इसे लगाना सबसे उपयुक्त है इसलिए घर के कमरों या लिविंग रूम में आप इसे बेझिझक लगा सकते हैं। 

यह हवा से बेनजीन, फोर्मलडीहाइड और ट्राइक्लोरोथीन जैसे रसायनों को तो दूर रखते है ही, साथ ही हवा में नमी और वातावरण को भी ठंडा रखता है।

रबर प्लांट
बालकनी या फिर घर की इन्ट्रेंस की शोभा बढ़ाने के लिए इससे अच्छा क्या विकल्प होगा। यह देखने में जितना खूसबूरत है सेहत के लिहाज से भी कम नहीं है। जहां भी सूरज की रोशनी अच्छी पड़े, औप इसे लगा सकते हैं।

यह बहुत आसानी से पनपता है और घर में हवा के विषैले तत्वों, खासतौर पर फोर्मलडीहाइड को दूर रखता है। 

मनी प्लांट
घर के किसी भी कोने पर, यहां तक कि डाइनिंग टेबल पर भी मनी प्लांट को आप आसानी से लगा सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि इसकी डंठल भी लगा दें तो यह जड़ पकड़ लेता है।

यह घर को फ्रेश लुक तो दोता ही है, साथ ही हवा से फोर्मलडीहाइड को भी दूर करने में मदद करता है। 

तुलसी
घरों में तुलसी लगाने का प्रचलन हमारी संस्कृति का हिस्सा ऐसे ही नहीं है, इसके फायदे ही इतने हैं कि आप इसे घर में लगाने का मन बना ही लेंगे। घर में हल्की धूप वाली जगह जैसे बालकनी, बारांडा, खिड़की आदि पर इसे लगाना सही है।

यह मच्छरों और कीड़े-मकौड़ों को दूर करता है और हवा में ऑक्सीजन की मात्रा तेजी से बढ़ाता है। इसके अलावा यह हवा से कई हानिकारक रसायनों और बैक्टीरिया को साफ करता है। 

ऐरक प्लांट यानी सुपारी का पौधा
घर के भीतर सुपारी का पौधा जितना खूबसूरत दिखता है उतनी ही तेजी से हवा को साफ करता है। हवा के हानिकारक रसायनों को साफ करने के अलावा, इससे वातावरण में नमी बना रहती है जिससे गर्मियों में ठंडक और ताजगी बरकरार रहती है। इसे उसी जगह लगाएं जहां प्रकाश अधिक हो।



Comments

Popular posts from this blog

पेलाग्रा रोग क्या है लक्षण कारण जांच इलाज बचाव और आहार – What is Pellagra

पेलाग्रा रोग क्या है लक्षण कारण जांच इलाज बचाव और आहार – What is Pellagra Symptoms, Causes, Treatment, prevention and Diet in Hind Pellagra In Hindi पेलाग्रा रोग एक चिकित्सकीय स्थिति है, जो त्वचा रोग, दस्त और डिमेंशिया का कारण बनती है। यह आमतौर पर कुपोषित व्यक्तियों को अधिक प्रभावित करती है इसका मुख्य कारण शरीर में विटामिन बी -3 की कमी है। यह समस्या काफी गंभीर हो सकती है यदि समय पर निदान न किया जाए तो यह मृत्यु का कारण भी बन सकती है। इसके इलाज में कुछ महीनों का समय लग सकता है। हालांकि, मुख्य रूप से विटामिन बी-3 या नियासिन से परिपूर्ण आहार का सेवन इसके इलाज में मदद कर सकता है। अतः आज के इस लेख में आप जानेंगे कि पेलाग्रा (Pellagra) (विटामिन बी 3 की कमी) क्या है, इसके लक्षण, कारण क्या हैं, तथा इसका निदान, इलाज कैसे किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त विटामिन बी-3 के आहार के बारे में। पेलाग्रा क्या है – What is pellagra in Hindi पेलाग्रा (Pellagra) एक रोग है, जो विटामिन बी-3, जिसे नियासिन (niacin) भी कहा जाता है, की कमी के कारण होता है। पेलाग्रा रोग मुख्य रूप से डिमेंशिया (d...

Internet क्या है ? जानिए इन्टरनेट काम कैसे करता है

Internet क्या है आप इसका प्रयोग तो करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि ये क्या चीज है. इंटरनेट कैसे काम करता है. आपको बता दे कि जब आप Whatsapp या Facebook पर Massage Send करते है और हजारो किलोमीटर दूर बैठे आपके Relative आपके Massage को कुछ ही Second में पड़ लेते है ये सब Internet का कमाल है जिसने दुनिया को बहुत छोटा बना दिया है. Internet क्या है इन्टरनेट (international network of computer) मतलब दो या दो से अधिक Computer का आपस में connection होना. आप internet कि मदद से दुनिया कि किसी भी जगह कि जानकारी हासिल कर सकते है. 1969 में जब इंसान ने चाँद पर कदम रखा था तब US के रक्षा कार्यालय ने Advance Research Project Agency यानी ARPA को नियुक्त किया था. उस वक्त चार Computer का नेटवर्क बनाया था जिसमे उन्होंने Data Exchange और Share किया था बाद में इसे कई एजेंसी के साथ जोड़ा गया. धीरे धीरे ये नेटवर्क बढता गया और बाद में ये  आम लोगो के लिए भी open हो गया. इन्टरनेट कि सबसे अच्छी बात ये है कि इन्टरनेट में किसी भी एजेंसी का Control नहीं है. इंडिया में सबसे पहले 15 अगस्त 1995 को सरकार...

भारत मे अब 8 केंद्र शासित प्रदेश है ।।

भारत में अब 8 केंद्रशासित प्रदेश ।। मोदी सरकार ने दादर नागर हवेली ओर दमन डीयू को मिलाकर विलय कर एक केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है जो 25 जनवरी से प्रभाव में है । इस तरह अब देश मे कुल 8 केंद्र शासित प्रदेश बचे है । आइये हम आपको बताते है कि देश मे कौन कौन से प्रदेश केंद्र शासित है । 1 . J&k  2.लेह & लद्दाक  3.चंडीगढ़  4.पॉन्डिचेरी  5.दिल्ली  6.लक्षदीप  7.अंडमान निकोबार  8.दमन दिप ।