चहरे की झाइयां ओर दाग धब्बे कैसे मिटाये ।
अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान अथवा गर्भावस्था के बाद चहरे पर झाइयां आ जाती है और कई दाग धब्बे भी नजर आने लगते है जिससे कि उनका चेहरा बहुत ही खराब लगने लगता है तो आज हम इन्ही झाइयो ओर दाग धब्बो को हटाए का एक घरेलू उपाय के बारे में बात करेंगे ये उपाय बहुत ही सस्ता और बहुत ही सरल है ।
क्या है उपाय :
सामग्री : 1/2 कप दूध और 3 चम्मच काली दाल ( उड़द ) ।
कैसे प्रयोग करना है ।
अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान अथवा गर्भावस्था के बाद चहरे पर झाइयां आ जाती है और कई दाग धब्बे भी नजर आने लगते है जिससे कि उनका चेहरा बहुत ही खराब लगने लगता है तो आज हम इन्ही झाइयो ओर दाग धब्बो को हटाए का एक घरेलू उपाय के बारे में बात करेंगे ये उपाय बहुत ही सस्ता और बहुत ही सरल है ।
क्या है उपाय :
सामग्री : 1/2 कप दूध और 3 चम्मच काली दाल ( उड़द ) ।
कैसे प्रयोग करना है ।
आधे कप दूध में 3 चम्मच उड़द की दाल रात में बिगो कर रख दे ।और सुबह कप मेसे दाल निकाल कर उसका पेस्ट बनाले ,ओर चहरे पर लगा ले और ऐसा ओर रोजाना यही काम को कमसे कम 1 महीने तक करना है आप देखेंगे कि 15 दिंनो में आपके चेहरे के दाग धब्बे ओर झाइयां कम होने लगेगी और इसका प्रयोग जारी रखने पर आपकी झाईयां ओर धाग धब्बे पूरी तरह से मिट जाएगी ।
इसके अलावा आप संतरे के छिलके के अंदर भाग के छिलके को चहरे पर अच्छे तरह से मलते है तो ये प्रयोग भी आपके लिए बहुत लाभ दायक होगा ।



Comments
Post a Comment