भारत में अब 8 केंद्रशासित प्रदेश ।। मोदी सरकार ने दादर नागर हवेली ओर दमन डीयू को मिलाकर विलय कर एक केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है जो 25 जनवरी से प्रभाव में है । इस तरह अब देश मे कुल 8 केंद्र शासित प्रदेश बचे है । आइये हम आपको बताते है कि देश मे कौन कौन से प्रदेश केंद्र शासित है । 1 . J&k 2.लेह & लद्दाक 3.चंडीगढ़ 4.पॉन्डिचेरी 5.दिल्ली 6.लक्षदीप 7.अंडमान निकोबार 8.दमन दिप ।
6 जनवरी को लॉन्च होगा Realme 5i, मिलेगा क्वॉड कैमरा सेटअप | Realme ने ये पुष्टि की है कि कंपनी आधिकारिक तौर पर 6 जनवरी को Realme 5i स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी इसे सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च करेगी. हालांकि भारत समेत दूसरे बाजारों में इसकी लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. साथ ही आपको बता दें इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन को एक ई-कॉमर्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट कर दिया गया है. यहां कथित तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक Realme 5i, Realme 5 का ही डाउनग्रेडेड वर्जन होगा, हालांकि इसके रियर पैनल में नया डिजाइन होगा और ये स्मार्टफोन दो नए कलर ऑप्शन में भी आएगा.| ऑफिशियल रियलमी वियतनाम फेसबुक पेज ने एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें जानकारी दी गई है कि Realme 5i को देश में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही लॉन्च से पहले ही Realme 5i को वियतनाम की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट FPTShop पर लिस्ट किया गया है. यहां फोन का फिलहाल रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसकी कीमत VND 4,290,00...